Officers transferred: झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: 11 अधिकारियों का तबादला, पाकुड़ जिले में सबसे अधिक पोस्टिंग [Major reshuffle in Jharkhand Police: 11 officers transferred, most postings in Pakur district]

0
124
Ad3

Officers transferred:

रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 4 इंस्पेक्टर और 7 सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह आदेश डीजीपी के निर्देश पर डीआईजी (कार्मिक) द्वारा जारी अधिसूचना के तहत किया गया है। पाकुड़ जिले में सबसे अधिक छह पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग मिली है।

Officers transferred:कहां कहां हुई ये तबादला ?

पाकुड़ में इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर मदन शर्मा, और सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार उपाध्याय, विनय कुमार, गौरव कुमार व बलबंत दुबे तैनात किए गए हैं। साहेबगंज में इंस्पेक्टर संतोष कुमार और सब-इंस्पेक्टर प्रकाश रंजन, जमशेदपुर में इंस्पेक्टर अजय कुमार ठाकुर, चाईबासा में सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमार, तथा चतरा में सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह की नई पोस्टिंग हुई है। साथ ही झारखंड पुलिस मुख्यालय में शिकायत कोषांग समिति का भी पुनर्गठन किया गया है। यह कदम पुलिस प्रशासन को और प्रभावी बनाने तथा बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand police transfer: झारखंड पुलिस ने 254 जवानों का किया तबादला,जानिए किन जिलों में होगी तैनाती ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here