मुंबई, एजेंसियां। औफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 22 मई से खुल गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 मई तक बोली लगा सकेंगे।
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा।
कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹364-₹383 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹383 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,937 लगाने होंगे।
रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 507 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,181 इन्वेस्ट करने होंगे।
इसे भी पढ़ें