भुवनेश्वर: कांग्रेस ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा में जतनी से विधायक सुरेश कुमार राउतराय को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया।
एक बयान जारी कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर विचार करते हुए माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने सुरेश कुमार राउतराय को तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।’’
इसे भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में भाजपा, कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया