नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए अपने 112 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने आज ओडिशा विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 112 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
बता दें कि यहां भाजपा ने साल 2019 के विधानसभा चुनावों में 23 सीटें जीतीं थीं, जिनमें से 20 सीटें इस सूची में शामिल हैं।
पार्टी ने तीन सीटों पर नये चेहरे उतारें हैं। वर्ष 2020 में बालासोर से निर्वाचित मदनमोहन दत्ता का निधन हो जाने के बाद उपचुनाव में यहां से बीजू जनता दल ने जीत हासिल की थी।
भाजपा ने इस बार यहां से दिवंगत श्री दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को पुन: टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें
सुनीता केजरीवाल के आवास पहुंचे सभी आप विधायक, बन सकती हैं सीएम !