नई दिल्ली, एजेंसियां। CUET-UG और UGC-NET जैसे एग्जाम के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हाल ही में UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा है कि अब हर सब्जेक्ट के लिए एक सिंगल शिफ्ट में एक ही दिन एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इससे स्कोर नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब तक अलग-अलग दिन और अलग-अलग शिफ्टों में एग्जाम होने की वजह से स्कोर को नॉर्मलाइज करने के बाद रिजल्ट डिक्लेयर करने के लिए एक कॉमन मेरिट लिस्ट बनाई जाती थी।
यह काफी परेशानी भरा काम था और छात्रों की प्रतिभा का उचित आकलन भी नहीं हो पाता था। नई प्रक्रिया से छात्रों की प्रतिभा सामने आयेगी और रिजल्ट भी जल्द जारी होंगे। साथ ही परीक्षा भी लंबी नहीं चलेगी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में गर्मी का कहर, दुमका में लू से दो की मौत; लोगों से दोपहर में घर में रहने की अपील