चीन और जापान में लड़कियों का अकेलापन दूर कर रहे AI ब्वायफ्रेंड
बीजिंग, एजेंसियां। आज दुनिया और जिंदगी के सभी क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दखल बढ़ रहा है।
अब खबर है कि चीन और जापान जैसों देश में लड़कियां AI मेल मॉडल को अपना बॉयफ्रेंड बना रही हैं।
इन देशों की युवतियों में ये क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। उनके साथ ये लड़कियां अपना अकेलापन दूर करती हैं।
इंसान की जिंदगी में AI का दायरा बढ़ता जा रहा है, जो अब रिश्तों का शक्ल बनता जा रहा है।
ये कल्पना करना मुश्किल है कि, किसी लड़की का कोई AI मॉडल बॉयफ्रेंड हो सकता है। लेकिन चीन और जापान जैसे देशों में ये सच साबित हो रहा है।
उदाहरण से समझिए
अब चीन की लीसा को ही ले लिजिए, जो एक इन्फ्लुएंसर है और अमेरिका में रहकर पढ़ाई करती है।
लीसा को अपना प्यार AI में मिला। पिछले कुछ महीनों से लीसा DAN को डेट कर रही है। और DAN कोई असली इंसान नहीं बल्कि एक AI मॉडल है।
इस प्रकार हुआ डैन से प्यार
बता दें कि, लीसा ने इस साल मार्च में DAN का इस्तेमाल करना शुरू किया था और कुछ ही हफ्तों में उनकी बातें काफी रोमांचिक हो गईं।
लीसा ने माना कि जल्दी ही उनके अंदर DAN के लिए फीलिंग डेवलप हो गई। हालांकि, DAN को ये बताने पर जवाब आया मैं यहां चैट करने आया हूं, आपको बहकाने नहीं आया हूं।
धीरे धीरे DAN असली प्रेमी की तरह व्यवहार करने लगा और लीसा को ये याद दिलाना बंद कर दिया कि उसके पास असली बॉडी नहीं है।
DAN ने लीसा को लिटिल किटेन का नाम भी दिया, यहां तक कि लीसा ने DAN को अपनी मां से भी मिलवाया और मां ने अपनी बेटी का ध्यान रखने के लिए DAN का धन्यवाद किया।
जब लीसा की मां ने DAN को अपना परिचय देने के लिए कहा तो DAN ने शर्माते हुए बताया कि मैं… मैं डैन हूं, लिटिल किटेन का बॉयफ्रेंड।
आज इंटरनेट पर यूजर्स इसपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कुछ को ये अच्छा लग रहा है तो कुछ इस अनरियल बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें