मूसेवाला की तरह AK-47 से उड़ा दूंगा
मंबई। महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को लॉरेंस गैंग ने धमकाया है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कहा गया है कि तेरा भी हाल मूसेवाला जैसा कर देंगे। तू दिल्ली में मिला तो तुझे AK-47 से उड़ा देंगे।
सलमान और तू फिक्स है।’ संजय ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। राउत ने मुंबई के कांजुर मार्ग थाने में लॉरेंस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पुणे से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
मैं डरता नहीं: संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि मुझे धमकी भरा मैसेज मिला है। मैंने इसकी शिकायत थाने में कर दी है। मैं डरता नहीं। पहले भी मुझ पर हमले की कोशिश की गई है। उन्होंने पुलिस और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पुलिस क्या कर रही है? गृहमंत्री क्या कर रहे हैं?
राउत बोले कि महाराष्ट्र में नई सरकार के आने के बाद मेरी सुरक्षा हटाई गई। इसी के बाद जान से मारने की धमकी मिल रही है।
किसी शराबी की हरकत: फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धमकी देनेवाले की पहचान कर ली गई है। उस व्यक्ति ने शराब के नशे में धमकी दी थी। हालांकि, मामले की विस्तार से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
सलमान को भी धमका चुका है लॉरेंस गैंग
सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। रोहित नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा है। सलमान के नजदीकी को भेजे ईमेल में लिखा कि अगर तेरे बॉस सलमान को मैटर क्लोज करना है तो बात कर ले। वर्ना अगली बार सीधे झटका मिलेगा।