इस अफसर की रिमांड से बढ़ी हलचल
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी को खुली चुनौती दे दी है कि उनके खिलाफ जमीन खरीद से संबंधित कोई कागज हो तो दिखाये। यह भी चैलेंज किया है कि यदि बरियातू की जमीन की खरीद से संबंधित कोई कागज ईडी के पास है, तो सामने लाये वह राजनीति छोड़ देंगे। हेमंत सोरेन के इस चैलेंज ने राज्य में तूफान ला दिया है।
साथ ही ईडी के दावों पर सवाल खड़ा दिया है। अब ईडी भी अपने दावों और आरोपों को सही साबिज में करने में जुट गई है। ईडी ने अब हेमंत सोरेन को पूरी तरह घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। इधर, रांची के बरियातू स्थित 4.55 एकड़ सेना 0के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी कोर्ट ने बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी है।
इससे भी हेमंत सोरेन की मुश्किल बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। क्योंकि भानु की डिस्चार्ज याचिका खारिज होने के बाद अब उस पर चार्ज फ्रेंम किया जाएगा। इतना ही नहीं पत्थर कारोबारी कृष्णा कुमार साहा की भी डिस्चार्ज याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। ईडी का दावा है कि बरियातू जमीन में ये दोनों आरोपी लिप्त हैं और इन्होंने जमीन खरीद में हेमंत सोरेन को सहयोग किया है। बताते चलें कि बरियातू स्थित 4.55 एकड़ सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया है।
इसके यहां से कई फर्जी सेल डीड बरामद हुए थे। जिसके आधार पर ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया है। ईडी इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तहला खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। ईडी कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित पत्थर कारोबारी कृष्णा कुमार साहा की भी डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी है।
अब उस पर आरोप गठन की प्रक्रिया की जाएगी। इससे पहले मामले में कृष्णा साहा को हाई कोर्ट से सात दिसंबर 2023 को जमानत मिल चुकी है। ईडी ने पांच जुलाई 2023 को पूछताछ के बाद उसे देर रात गिरफ्तार किया था। कृष्णा साहा पंकज मिश्रा का सहयोगी है। बताते चलें कि ईडी ने फिलहाल हेमंत सोरेन को रिमांड पर ले रखा है और उनसे पूछताछ कर रही है।
इस बीच ईडी ने भानु प्रताप को भी चार दिन की रिमांड पर ले लिया है। कोर्ट ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। ईडी भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों के रिमांड पर जेल से ले आई है। अब ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनेवाले हैं। ईडी का दावा है कि इस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि बुधवार को ही हेमंत सोरेन को रिमांड की अवधि समाप्त हो रही है।
इसे भी पढ़ें