रांची। अनुराग गुप्ता की नियुक्ति के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की सुनवाई मंगलवार को नहीं हो सकी। इस मामले की सुनवाई अब 25 मार्च को होने की संभावना है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अनुराग गुप्ता की डीजीपी के रूप में नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताते हुए अवमानना याचिका दायर की थी।
इसकी सुनवाई 18 मार्च के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश संजय कुमार और न्यायाधीश केवी विश्वनाथन की पीठ में होनी थी। लेकिन समयाभाव की वजह से इसकी सुनवाई नहीं हो सकी।
इसे भी पढ़ें
पुलिस मुख्यालय में DGP अनुराग गुप्ता ने नव-प्रोन्नत IG को बैच लगाकर किया सम्मानित