No power cuts:
रांची। झारखंड में अब किसी भी पर्व या त्योहार के अवसर पर निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा के दौरान बिजली नहीं काटी जायेगी। यह निर्णय झारखंड हाईकोर्ट द्वारा 10 जून 2025 को पारित आदेश के बाद लिया गया है। इस आदेश के अनुपालन में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आयोजकों, समितियों, श्रद्धालुओं और आम नागरिकों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है।
No power cuts: SOP में दिये गये निर्देशः
नई SOP में कई अहम दिशा-निर्देश दिये गए हैं। इसके अनुसार, शोभा यात्राओं में ले जाए जाने वाले झंडों की ऊंचाई अब अधिकतम 4 मीटर (लगभग 13 फीट) निर्धारित की गई है। यही सीमा उन वाहनों पर भी लागू होगी, जिन पर झंडे या डीजे लगाए जाएंगे। ऊंचाई की तय सीमा का उल्लंघन करने पर आयोजकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सभी समितियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक (वॉलेंटियर्स) तैनात रहें। ये वॉलेंटियर्स जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो।
No power cuts: त्योहारों के दौरान घंटों काटी जाती है बिजलीः
पूर्व में रामनवमी, सरहुल, मोहर्रम जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान जुलूस निकलने पर एहतियातन कई घंटों तक बिजली काटी जाती थी। इससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और त्योहारों के दौरान भी बिजली सेवा बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें
Electricity bill in Jharkhand: झारखंड में बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सतर्क, जून से कटेगा कनेक्शन




