नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरों को 6.5% पर जस का तस रखा है।
यानी लोन महंगे नहीं होंगे और EMI भी नहीं बढ़ेगी। RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं।
कमेटी ने अपने ‘विड्रॉल ऑफ अकॉमडेशन‘ (सिस्टम में पैसे की सप्लाई कम रखना) रुख को मेंटेन रखने का भी फैसला लिया है।
महंगाई दर कम हो रहीः आरबीआई
RBI गवर्नर ने कहा कि महंगाई कम हो रही है, लेकिन प्रोगेस धीमी और असमान है। RBI ने अनऑथोराइज्ड प्लेटफार्म्स से जुड़े इश्यू से निपटने के लिए डिजिटल लैडिंग देने वाले ऐप्स के लिए एक पब्लिक रेपोसिटरी स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।
UPI-बेस्ड टैक्स पेमेंट के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है।
विनियमित संस्थाओं को अपने डिजिटल लोन ऐप्स की रिपोर्ट RBI को देनी होगी।
इसे भी पढ़ें
RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक आज से , जानें Home-Car की ब्याज घटेगी या नहीं?