पंत के शॉट को गावस्कर ने बेवकूफी बताया
मेलबर्न, एजेंसियां। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया।
तीसरे दिन नीतीश ने टीम को खुशी मनाने के कई मोमेंट्स दिए। उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए तो पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। शतक पूरा हुआ तो कमेंटेटर्स ने उनके इस सेलिब्रेशन को बाहुबली सेलिब्रेशन नाम दे दिया। स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी खुशी के मारे रो पड़े।
वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का साथ भी मिला। स्टीव स्मिथ के हाथों उनका कैच छूटा। इससे पहले जब ऋषभ पंत आउट हुए तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया।
इसे भी पढ़ें