पटना, एजेंसियां। बारिश के बीच बिहार राजभवन में अचानक हलचल तेज हो गयी। अचानक ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए।
अचानक राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की।
मुलाकात का प्रयोजन क्या है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह मुलाकात विश्वविद्यालय से संबंधित बताई जा रही है।
सीएम नीतीश और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली, जिसके बाद सीएम नीतीश अपने आवास पर लौट गए।
कई मुद्दों पर बात होने की चर्चा
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात और केंद्र में नई सरकार बनने के बाद यह पहली बार राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे।
माना जा रहा है कि सीएम ने कई मामले में और कई राजनीतिक मुद्दों पर राज्यपाल से बातचीत की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के मसले पर भी दोनों के बीच बातचीत की बात कही जा रही है।
बिहार के कई विश्वविद्यालयों में कंसल्टेंट की नियुक्ति होना है। इसको लेकर भी इस मुलाकात में बात होने की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें