जमुई। पीएम नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश कुमार ने कहा है कि अब कही भी इधर-उधर नहीं जाऊंगा।
गुरुवार को बिहार के जमुई में पीएम मोदी की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो तो झूठ-मूठ का हम बीच में एक बार साथ छोड़ दिये थे।
उसे लेकर लोग आज बात बना रहे हैं। हम जब उधर गये, तो देखा कि वे गलत कर रहे हैं, बस मैंने राजद का साथ छोड़ दिया और अब हम हमेशा के लिए भाजपा के साथ हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि अब वह कभी भी इधर उधर नहीं होने वाले हैं। पीएम मोदी 10 साल से केंद्र सरकार में हैं और उन्होंने बिहार एवं देश के लिए बहुत काम किया है।
जब से हमने सत्ता संभाली है, हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं। मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपने गलती से उन्हें (विपक्ष) वोट दिया, तो फिर से वो दंगे शुरू हो जाएंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत काम किया है। आपने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जो हमारी मांग रही है, लोग इसे नहीं भूलेंगे।
हम एनडीए के साथ 2005 से मिलकर काम कर रहे हैं. और जिस गति से काम हुआ है, आज राजद केवल बातें कर सकते हैं।
जब उन्हें 15 साल मिले तो उन्होंने कुछ नहीं किया। उनके कार्यकाल में लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पाते थे।
इसे भी पढ़ें
बिहारः पीएम मोदी ने भरी हुंकार-कांग्रेस राजद ने भारत का नाम किया खराब