Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। CM के अचानक इस तरह राजभवन पहुंचने से बिहार के सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस दौरान नीतीश कुमार ने लगभग 15 मिनट तक बातचीत की जहां कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक उद्देश्य को लेकर नहीं, बल्कि शैक्षणिक व विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति को लेकर हुई हो सकती है।
कई विवि में बदलेंगे कुलपतिः
दरअसल राज्य के कई विश्वविद्यालयों में कुलपट्टी की नियुक्ति और बदलाव की प्रक्रिया होनी है ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच उच्च शिक्षा को लेकर अहम पदों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
बिहार में इसी साल के अक्टूबर- नवंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में मनाया महिला दिवस