बेंगलुरू। बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच अब एनआइए करेगी।
धमाके के पांच दिनों बाद भी बेंगलुरू पुलिस के हाथ खाली हैं। इसलिए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआइए को सौंप दी है।
बेंगलुरू पुलिस ने इस मामले में कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि बेंगलुरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ।
इस हादसे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सभी की नजर है। अब गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। उसने इस घटना की जांच एनआईए को सौंप दी है।
गृह मंत्रालय ने बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है।
एनआईए ने मामले में फिर से केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। बता दें, यह फैसला पिछले सप्ताह एनआईए की एक टीम के विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद लिया गया है।
अब तक पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया है, जो कैफे के अंदर एक बैग रखता दिख रहा है।
पुलिस का मानना है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर के साथ एक आईईडी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था।
इसे भी पढ़ें