नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दो साल पुराने विस्फोट के एक मामले में छापेमारी और गिरफ्तारी करते समय दुर्भावनापूर्ण इरादा होने संबंधी आरोप का रविवार को पुरजोर तरीके से खंडन किया।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में उग्र भीड़ ने एनआईए की टीम पर हमला कर दिया था।
भूपतिनगर में दिसंबर 2022 में हुए एक धमाके के मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार करने गई एनआईए की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था जिसमें एक एनआईए अधिकारी घायल हो गया था और एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने विस्फोट मामले में छापेमारी और गिरफ्तारी करते समय दुर्भावनापूर्ण इरादा होने संबंधी आरोपों को खारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ें
सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 3.4 गुना उछाल के साथ 4,140 करोड़ रुपये पर