Ranchi Dhurwa Dam accident:
रांची। रांची में हुए एक भीषण हादसे ने पुलिस विभाग के साथ पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। धुर्वा डैम के पास से गुजर रहा पुलिसकर्मियों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पानी में समा गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के भीतर मौजूद सभी तीनों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचानः
मृतकों में जमशेदपुर के प्रिंसिपल जिला जज के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह और रोबिन कुजूर के साथ सरकारी ड्राइवर सतेंद्र सिंह शामिल थे।
तेज गति में था वाहनः
स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन काफी तेज गति में था और अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के बाद सीधे डैम में जा गिरा। पानी में गिरते ही कार गहरे हिस्से में धंस गई, जिससे तीनों को बाहर निकलने का कोई मौका ही नहीं मिला।
3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनः
हादसे की सूचना मिलते ही धुर्वा और नगड़ी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इलाके में अंधेरा और डैम की गहराई को देखते हुए राहत कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
