ADGP suicide case:
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। आठ दिन बीत जाने के बावजूद उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। आज सुबह उनका पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। इस दौरान एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर और पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार PGI सेक्टर 24 लेकर पहुंचीं।
अमनीत पी कुमार ने कहा:
अमनीत पी कुमार ने कहा कि उन्हें यूटी पुलिस और हरियाणा सरकार की तरफ से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन मिला है। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति, मजिस्ट्रेट की देखरेख और पूरी वीडियोग्राफी के साथ कराने पर सहमति दी है। उनका कहना था कि उन्हें न्यायपालिका और पुलिस अधिकारियों पर पूरा भरोसा है और जांच पेशेवर, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से होगी। सूत्रों के अनुसार, पूरण कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे सेक्टर 25 शमशान घाट में होगा, जहां पुलिस सुरक्षा भी तैनात की गई है।
जिला अदालत ने जारी किया था नोटिस:
इससे पहले, चंडीगढ़ जिला अदालत ने अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी किया था। पुलिस ने अदालत से अनुमति मांगी थी ताकि परिवार को शव की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए सहयोग करने का निर्देश दिया जा सके। वहीं, दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में गठित 31 सदस्यों की पारिवारिक कमेटी ने डीजीपी को छुट्टी पर भेजने और नए डीजीपी की नियुक्ति से संतुष्टि जताई है।
कमेटी बुधवार दोपहर 3.30 बजे सेक्टर 17 से पंजाब राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालकर न्याय की मांग करेगी। कमेटी अध्यक्ष रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर जयनारायण ने अपील की है कि प्रदर्शन कर रही सभी संस्थाएं शांति और संयम के साथ संघर्ष जारी रखें।
इसे भी पढ़ें

