पटना, एजेंसियां। बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के केवला घाट पर एक नवविवाहिता की हत्या के बाद उसका शव गंगा नदी में फेंक दिया गया। मृतका की पहचान 19 वर्षीय हीरामोती कुमारी के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र की निवासी थी।
यह घटना तब हुई जब मृतका की शादी के केवल 4 महीने बाद ही ससुरालवालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया और हत्या कर दी।
मृतका के पिता का आरोप
मृतका के पिता, नरेश राय ने ससुरालवालों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। नरेश राय के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुरालवाले उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।
पति दीपक कुमार ने 5 लाख रुपये की दहेज की मांग की थी, और उसकी पूरी न होने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। नरेश राय ने यह भी बताया कि ससुरालवाले कभी भी उनकी बेटी को मायके नहीं आने देते थे और हमेशा दहेज की मांग करते रहते थे।
गंगा नदी में शव का मिलना
दो दिन पहले मृतका के पिता अपनी बेटी से मिलकर घर लौटे थे, और इसके बाद उन्हें खबर मिली कि गंगा नदी में बोरे में बंद उनकी बेटी का शव मिला है। शव को बाइक पर रखकर ससुरालवालों ने गंगा नदी में फेंक दिया था। शव को करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस की कार्रवाई
राघोपुर थाना ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अब मृतका के पति दीपक कुमार और अन्य ससुरालवालों की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं।
इसे भी पढ़ें
वैशाली में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 कांवरियों की मौत