साउथ अफ्रीका को फाइनल में 32 रन से हराया
दुबई, एजेंसियां। न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया।
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।
अमेलिया केर बनी प्लेयर ऑफ द मैचः
न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 43 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ब्रुक हैलीडे 38 और सूजी बेट्स ने 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए
नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क और अयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला। सा. अफ्रीका से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
इसे भी पढ़ें