रांची: न्यू ईयर की रात रांची के डीबडी पुल अरगोड़ा के पास कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित पार्टी में भारी हंगामा हो गया। सुरक्षा व्यवस्था की कमी और कार्यक्रम बीच में बंद होने के कारण पार्टी में आए लोग भड़क उठे। हालात तब बिगड़े जब दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस मांगने की कोशिश की।
प्रोग्राम, जिसके टिकट 700 से 5000 रुपये तक के थे, सिर्फ एक घंटे तक चला। इसके बाद कार्यक्रम अचानक बंद कर दिया गया। इस पर लोग विरोध करने लगे और अपने पैसे वापस मांगने की बात कही। विरोध बढ़ने पर आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों ने दर्शकों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
ब्लैक में बिके टिकट, दर्शकों को भारी नुकसान
कुछ लोग ब्लैक मार्केट में 700 रुपये के टिकट को 1500 रुपये तक में खरीदकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लेकिन जब पार्टी बिना किसी सूचना के खत्म कर दी गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
प्रशासन के सामने मारपीट
घटना के दौरान प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। घायल लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने पैसे वापस करने की जगह उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना ने रांची में न्यू ईयर पार्टी आयोजन की व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें