NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज पहले से रखें तैयार
नई दिल्ली, एजेंसियां। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकती है। नीट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड यूनिवर्सिटी, और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी (नर्सिंग) जैसे कोर्सों में दाखिले के लिए निर्धारित समय पर पंजीकरण करेंगे।
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को अपनी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखने की सलाह दी जाती है ताकि काउंसलिंग के दौरान कोई दिक्कत न आए।
NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज:
नीट यूजी स्कोरकार्ड
परीक्षा का एडमिट कार्ड
कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
पासपोर्ट साइज की 8 फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया के चरण:
पिछले साल नीट यूजी काउंसलिंग चार चरणों में हुई थी। एमसीसी के अंतर्गत अखिल भारतीय कोटा की 15% सीटें, डीम्ड एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटें, और एम्स की सभी सीटें आती हैं। बाकी सीटों के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग होती है।
NEET UG Counselling 2025: पिछले साल के राउंड्स का शेड्यूल था:
पहला राउंड: 14 अगस्त से 31 अगस्त
दूसरा राउंड: 5 सितंबर से 22 सितंबर
तीसरा राउंड: 26 सितंबर से 15 अक्टूबर
अंतिम राउंड: 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटे।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand NEET UG Counselling: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू