धनबाद : दिवाली में इस बार कार्बाइड गन धूम मचाएगा। इसकी तेज आवाज लोगों का खासा ध्यान खींच रही है। इस कार्बाइड गन में कार्बाइड के एक दो छोटे टुकड़े और थोड़ा पानी डालने के बाद गन में ही फिट लाइटर को दबाने से गन से पटाखों के तरह ही आवाज निकलती है। हीरापुर के बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाकर इस गन की बिक्री कर रहे झरिया निवासी नीरज गुप्ता ने बताया इस कार्बाइड गन को उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद से तैयार किया है।
दीवाली से पूर्व ही इसे बनाने में जुट गये थे। करीब ढाई सौ पीस गन इन्होने तैयार किया था जिसमें अभीतक 50 से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है। प्रति गन की कीमत 200 रुपए है। नीरज ने बताया उन्होंने इस कार्बाइड गन को बनाने में पीवीसी पाइप का उपयोग किया है जिसमें एक लाइटर लगाया गया है।इस गन को बनाने में इन्ही दो चीजों का उपयोग हुआ है।
गन के ऊपरी सतह पर एक होल है जिसमें कार्बाइड के एक दो छोटे टुकड़े और अल्प मात्रा में पानी डालने के बाद गन में ही फिट लाइटर को दबाने पर गन से तेज आवाज निकलती है। उन्होंने बताया एक बार कार्बाइड के एक दो छोटे टुकड़े डालने पर 8 से 10 बार तक आवाज निकलती है। नीरज आरएसपी कॉलेज के बीए सेकेंड ईयर के छात्र हैं। उन्होंने बताया यह गन पटाखों की तुलना में काफी सुरक्षित और प्रदूषण रहित भी है। बच्चे इसका उपयोग आसानी से कर पाएंगे।