एडिलेड, एजेंसियां। छह दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह एक डे नाइट टेस्ट है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है और शनिवार को इसका दूसरा दिन है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 180 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए।
भारत को दूसरा झटका बोलैंड ने दिया। उन्होंने 42 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। वह 31 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें
ND vs AUS Live Score: 86 पर भारत को चौथा झटका, स्टार्क ने गिल को आउट किया