हजारीबाग। हजारीबाग में एक बार फिर टीपीसी संगठन के उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है।
गुरुवार देर रात टीपीसी उग्रवादियों ने बड़कागांव थाना क्षेत्र के बलोदर से गोबरदहा तक सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दिया।
टीपीसी उग्रवादियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया है। उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी भी की है। घटना स्थल पर पोस्टर लगाकर धर्मवीर ने इस घटना की जिम्मेवारी ली है।
पोस्टर में लिखा है कि सूचित किया जाता है कि बलोदर से गोबरदहा तक जो रोड कालीकरण किया जा रहा है। ठेकेदार मुंशी से बात भी किया जा रहा है, लेकिन T.P.S.C संगठन को अनदेखा किया जा रहा है।
रोड ठेकेदार काम करना बंद करे। संगठन से बात किये बिना काम चालू नहीं होना चाहिए। रोड ठेकेदार होश में आ जाओ, नहीं तो फौजी कार्रवाई की जायेगी।
इसका जिम्मेवार टीपीसी नहीं खुद ठेकेदार होगा। बात नहीं सुनने पर मुंशी और ठेकेदार की खोपड़ी खोल दी जायेगी। इसकी जिम्मेदारी धर्मवीर जी लेते हैं।
उत्पात मचाने के बाद लौटते समय नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है और काम रोक दिया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पोस्टर भी जब्त कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें