रायपुर,एजेंसियां: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों में पांच लाख ईनामी नक्सली को मार गिराया है। सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के पेसेलपाड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी।
मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर करने में कामयाबी मिली है। उसकी पहचान मुचाकि मंगडू के रूप में हुई है। यह नक्सली किस्टारम एरिया कमेटी का एसीएम था, जिस पर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।
क्षेत्र में किस्टारम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर किस्टारम थाने से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व कोबरा 208वीं बटालियन के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे।
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक 9mm पिस्टल, हैंडसेंट सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें
अमित शाह फेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस के बुलावे पर नहीं पहुंचे तेलंगाना के CM