नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को किया शहीद
रायपुर,एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर बड़ा हमला किया। आईईडी विस्फोट में 9 जवान शहीद हो गए। यह हमला तब हुआ जब सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाके में अभियान चला रहे थे।
बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बचाव अभियान जारी है।
इसे भी पढ़ें