Zubeen Garg death case: जुबीन गर्ग की मौत का मामला: असम पुलिस ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ FIR की दर्ज

Juli Gupta
2 Min Read

Zubeen Garg death case:

दिसपुर, एजेंसियां। असम के रॉकस्टार कहे जाने वाले लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत से उनके फैंस और संगीत जगत में शोक की लहर है। असम पुलिस ने जुबीन की मौत के मामले में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल आयोजकों के खिलाफ मोरीगांव में FIR दर्ज की है। इस मामले में पुलिस अब जुबीन के मैनेजर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

जुबीन गर्ग

जुबीन गर्ग, 52 वर्ष, सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। शुक्रवार को स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत सीपीआर दिया गया और सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, सभी प्रयासों के बावजूद, अपराह्न लगभग दो बजकर 30 मिनट पर ICU में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जुबीन के आकस्मिक निधन पर स्तब्धता जताते हुए कहा कि उनके संगीत में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई समेत कई नेताओं ने भी शोक जताया।

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल आयोजकों ने बताया

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल आयोजकों ने बताया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। असम पुलिस की FIR से यह मामला अब कानूनी रूप से भी गंभीर हो गया है।जुबीन गर्ग की मौत न केवल उनके फैंस के लिए बल्कि पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका है। उनके निधन ने सभी को शोक और संवेदना में बांध दिया है।

इसे भी पढ़ें 

Zubeen Garg passes away: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में दर्दनाक हादसे में हुई मौत


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं