Accident during idol immersion: नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा: युवक की आहर में डूबकर मौत, परिजनों में शोक

Juli Gupta
2 Min Read

Accident during idol immersion:

नवादा, एजेंसियां। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत स्थित बड़की आहर में बुधवार सुबह मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लेंगुरा गांव के महेंद्र राजवंशी के मंझले पुत्र संतोष कुमार (19) के रूप में हुई है।

परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, यह घटना तीज पर्व के बाद घटित हुई। संतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ बड़की आहर में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। पूजा करने के बाद वह सीढ़ी घाट पर मूर्ति विसर्जन कर रहा था, तभी उसका पैर कीचड़ में फंस गया और वह पानी में डूब गया। इसके बाद गांव के बच्चों द्वारा हल्ला किए जाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को आहर से बाहर निकाला।

मुखिया प्रतिनिधि ने दी जानकारी

लेंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय राम ने बताया कि बच्चों के शोर मचाने के बाद ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली। जितेंद्र राजवंशी और अर्जुन राजवंशी ने शव को बाहर निकाला और पुलिस एवं अंचल अधिकारी को सूचना दी।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अंचलाधिकारी का बयान

अंचलाधिकारी मो. गुफरान ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक के परिवार को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।

इसे भी पढ़े

पानी में डूबने से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं