Amarnath Yatra 2025: खराब मौसम के चलते 31 जुलाई को ही यात्रा का समापन, श्रद्धालु निराश

Anjali Kumari
2 Min Read

Amarnath Yatra 2025:

श्रीनगर, एजेंसियां। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा अब अपने निर्धारित समय से 10 दिन पहले, यानी 31 जुलाई 2025 को ही समाप्त कर दी जाएगी। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने जानकारी दी

प्रशासन ने जानकारी दी है कि 31 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कोई भी काफिला रवाना नहीं किया जाएगा। 30 जुलाई को ही अंतिम जत्था रवाना किया गया, जो बालटाल और नुनवान रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गया है।

रमेश कुमार ने बताया

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित हुई है। इसी को देखते हुए आगे की यात्रा पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को समय-समय पर मौसम और यात्रा की स्थिति की जानकारी दी जाती रहेगी।अब तक इस यात्रा में करीब 3.93 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बालटाल और पहलगाम रूट पर मौसम बहुत खराब बना हुआ है। बारिश और भूस्खलन के कारण रास्ते खतरनाक हो गए हैं।

9 अगस्त 2025 को होगा समाप्त

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा को पहले 9 अगस्त 2025 को समाप्त होना था, लेकिन प्राकृतिक परिस्थितियों को देखते हुए इसे समय से पहले ही 31 जुलाई को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।यह फैसला तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे सहयोग करें और बिना प्रशासनिक अनुमति के यात्रा पर न निकलें।

इसे भी पढ़ें

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा-16 दिन में 3 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, रविवार को 16,886 श्रद्धालु गुफा तक पहुंचे 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा 38 दिन तक चलेगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं