The Bengal Files:
नई दिल्ली, एजेंसियां। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस पॉलिटिकल ड्रामा में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में दिख रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में एक स्टारकिड पर भी सबकी नजरें टिकी हैं—मिथुन चक्रवर्ती के बेटे निमांश चक्रवर्ती।
गुलाम सरवर का किरदार
निमांश इस फिल्म में गुलाम सरवर का किरदार निभा रहे हैं। लंबे समय से बॉलीवुड में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे निमांश के लिए यह फिल्म करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है। उन्होंने इससे पहले शॉर्ट फिल्म होली स्मोक (2017), रेड बॉय और इंडिया फैशन स्टोरी जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन उन्हें शोहरत का वह मुकाम नहीं मिला जो उनके पिता को मिला था।
द बंगाल फाइल्स
फिल्म द बंगाल फाइल्स 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे यानी कलकत्ता दंगों और नोआखली हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की कहानी दर्शकों को झकझोर देगी। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो निमांश चक्रवर्ती का फिल्मी करियर भी नई उड़ान भर सकता है।
इसे भी पढ़ें

