Panchayat New Season: कब आएगा ‘पंचायत’ का नया सीजन?

Juli Gupta
3 Min Read

Panchayat New Season:

मुंबई, एजेंसियां। ओटीटी की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज में शुमार अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज ‘पंचायत’ को लेकर फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दर्शकों को अब तक इस सीरीज के चार सीजन देखने को मिल चुके हैं, जिन्हें जबरदस्त प्यार मिला। खासतौर पर साल 2025 में रिलीज हुआ चौथा सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा। अब लंबे इंतजार के बाद ‘पंचायत 5’ की रिलीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पंचायत 5’ मई या जून 2026 में रिलीज हो सकता है। हालांकि, अभी तक अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Zoom की रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज के पांचवें सीजन की राइटिंग पर काम चल रहा है और मेकर्स इसे मिड-2026 तक रिलीज करने की तैयारी में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फुलेरा गांव की कहानी जल्द ही एक नए मोड़ के साथ दर्शकों के सामने होगी।
क्या है ‘पंचायत’ की कहानी ?

‘पंचायत’ की कहानी एक छोटे से गांव फुलेरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां शहर से आया अभिषेक त्रिपाठी ग्राम पंचायत का सचिव बनता है। शुरुआती सीजन्स में जहां उसे गांव के माहौल से तालमेल बैठाने में दिक्कत होती है, वहीं चौथे सीजन तक आते-आते वह गांव का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। अब पांचवें सीजन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सचिव जी का ट्रांसफर होगा या वह फुलेरा में ही रहेंगे? इसके साथ ही दर्शक रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी के आगे बढ़ने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस सीरीज की जान इसकी दमदार स्टारकास्ट है। ‘पंचायत’ में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, सानविका, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। सरल कहानी, देसी अंदाज और मजबूत अभिनय की वजह से ‘पंचायत’ हर वर्ग के दर्शकों की पसंद बनी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘पंचायत 5’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है और फुलेरा की कहानी को किस दिशा में ले जाता है।

Share This Article