Governor security alert: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी

Anjali Kumari
2 Min Read

Governor security alert

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है। लोक भवन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गुरुवार की रात राज्यपाल को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला। इसके बाद लोकभवन और राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस ई-मेल में उनको ‘बम से उड़ाने’ की धमकी दी गई है।

गृह मंत्री को दी गई जानकारी

वहीं राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि इसकी जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को दे दी गई है। वहीं लोकभवन में सीआरपीएफ और पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

सुरक्षा हाई अलर्ट पर

उन्होंने बताया कि मिली धमकी के बाद, राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात सीनियर सुरक्षा अधिकारियों की आधी रात को एक बैठक बुलाई गई ताकि सुरक्षा इंतजाम को मजबूत किया जा सके।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज्यपाल को इस तरह की धमकियां दी गई हैं। पहले भी धमकी भरे मैसेज मिले चुके हैं। हालांकि धमकी भरे मैसेज की जांच की जा रही है। उनकी सुरक्षा की बात करें तो राज्यपाल सीवी आनंद बोस को वर्तमान समय में जेड-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मी तैनात हैं।

Share This Article