War 2 rocks box office: ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 2 दिनों में 150 करोड़ के पार

Juli Gupta
2 Min Read

War 2 rocks box office:

मुंबई, एजेंसियां। ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ ने स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में धमाकेदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने 15 अगस्त को ₹56.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे कुल कलेक्शन ₹108 करोड़ तक पहुँच गया है। बता दें फिल्म ने पहले दिन ₹51.5 करोड़ और दूसरे दिन ₹56.5 करोड़ कमाए। वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹155 करोड़ तक पहुँच चुका है, हालांकि फिल्म के तेलुगु संस्करण ने हिंदी संस्करण से ज़्यादा कमाई की है, खासकर इंटरनेशनल मार्केट में।

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला

इसके बावजूद, दो बड़ी वजहों से ‘वॉर 2’ की कमाई में अपेक्षाकृत धीमा उछाल देखने को मिला। एक तो रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला, और दूसरी वजह फिल्म के मिक्स्ड रिव्यूज रहे हैं, जिसमें VFX और राइटिंग की आलोचना की गई। बताते चलें फिल्म के निर्माता ने दक्षिण भारतीय बाजार को लक्षित करने के लिए जूनियर NTR को कास्ट किया था, और इसके परिणामस्वरूप तेलुगु संस्करण ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

इसे भी पढ़ें

War 2: हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का भव्य प्रमोशनल इवेंट, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लगाई आग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं