Visakhapatnam glass skywalk:
विशाखापट्टनम, एजेंसियां। विशाखापट्टनम में पर्यटन को एक नया आयाम देने वाला देश का सबसे लंबा ग्लास स्काईवॉक अब आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कैलासागिरी हिलटॉप पर स्थित यह स्काईवॉक समुद्र तल से लगभग 1,000 फीट और जमीन से 862 फीट ऊपर बना है, जहाँ खड़े होकर हवा में तैरने जैसा रोमांचक अनुभव मिलता है। लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक स्काईवॉक का उद्घाटन शहर के सांसद भरत ने किया।
50 मीटर लंबा कैंटिलीवर स्काईवॉक
यह संरचना 50 मीटर लंबी है और इसका अधिकतर हिस्सा चट्टान से बाहर निकला है, जिसके नीचे कोई सहारा नहीं है। पारदर्शी ग्लास फ्लोर से नीचे की गहरी घाटी साफ दिखाई देती है, जो साहसिक अनुभव को और बढ़ा देती है। एक ओर दूर तक फैला बंगाल का समुद्र और दूसरी ओर हरे-भरे ईस्टर्न घाट का नजारा इसे फोटोग्राफरों और पर्यटकों के लिए परफेक्ट स्पॉट बनाता है।
सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
स्काईवॉक में 40 मिमी मोटा ट्रिपल-लेयर्ड टेम्पर्ड लैमिनेटेड ग्लास लगाया गया है, जिसे जर्मनी से आयात किया गया है। पूरी संरचना को 40 टन रिइनफोर्स्ड स्टील का सपोर्ट दिया गया है ताकि तेज हवाओं और तटीय मौसम में भी यह पूरी तरह सुरक्षित रहे।
सीमित एंट्री से मिलेगा बेहतर अनुभव
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को देखते हुए शुरुआत में 20–40 लोगों के छोटे-छोटे ग्रुप को 10–15 मिनट के लिए ही प्रवेश दिया जाएगा। इससे हर पर्यटक को बिना जल्दबाजी के शांत मन से 360° व्यू का आनंद लेने का मौका मिलेगा।यह स्काईवॉक दिसंबर की छुट्टियों में विजाग के पर्यटन का बड़ा आकर्षण बनने वाला है।

