Virat Kohli Birthday:
नई दिल्ली, एजेंसियां। विराट कोहली आज 37 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन उनका जुनून, फिटनेस और क्लास अब भी क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहा है। 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। दिल्ली की गलियों से उठकर विश्व क्रिकेट के शिखर तक पहुंचने वाले विराट ने मेहनत और आत्मविश्वास से एक ऐसी मिसाल कायम की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने से लेकर भारतीय टीम को टेस्ट और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनाने तक। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तकनीक, सौरव गांगुली की आक्रामकता और धोनी की समझदारी को मिलाकर एक नए युग का नेतृत्व किया।
टेस्ट में ‘विराट’ दबदबा
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, 30 शतक जड़े और औसत 46.85 का रहा। 2016 से 2019 के बीच उनका दौर स्वर्णिम रहा, जब उन्होंने 43 मैचों में 4,200 से अधिक रन बनाए और सात दोहरे शतक लगाए — जो किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और 2019 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती।
वनडे के ‘रन मशीन’
वनडे क्रिकेट में कोहली को ‘चेस मास्टर’ कहा जाता है। 305 मैचों में उन्होंने 14,255 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं। सफल रन चेज के दौरान उनका औसत करीब 90 रहा, जो विश्व रिकॉर्ड है। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने 765 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।
टी20 के ‘किंग’
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए हैं, औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137 से अधिक रहा। 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी 76 रनों की पारी ने भारत को खिताब जिताया। वह तीन बार ICC टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं — यह रिकॉर्ड किसी और खिलाड़ी के नाम नहीं है।
IPL में वफादारी की मिसाल
विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिश्ता 2008 से आज तक बरकरार है। उन्होंने IPL में 8,661 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैं। 2016 में उन्होंने 973 रन बनाकर चार शतक जड़े थे, और 2025 में उन्होंने आखिरकार RCB को उसका पहला IPL खिताब दिलाया — यह उनके करियर का सबसे भावनात्मक पल माना जाता है। 37 की उम्र में भी कोहली की फिटनेस और फोकस यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि क्रिकेट के लिए एक ‘जीवित प्रेरणा’ हैं।
इसे भी पढ़ें
Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर खोला राज, कहा- ‘दाढ़ी काली करने का वक्त था



