Vijay Deverakonda Car accident:
हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग (एनएच-44) पर हुआ, जहां एक बोलेरो कार ने पीछे से एक्टर की कार को टक्कर मार दी। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में विजय देवरकोंडा को कोई चोट नहीं आई है।
विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ पुट्टपर्थी पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान श्री सत्य साईं बाबा के महा समाधि स्थल पर दर्शन किए। हैदराबाद लौटते समय जोगुलम्बा गडवाल जिले के उंडावल्ली के पास यह हादसा हुआ।
बोलेरो चालक फरारः
हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी रोकने के बजाय मौके से फरार हो गया। विजय के ड्राइवर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी अब फरार बोलेरो चालक की तलाश कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना संग हुई है सगाईः
बता दें कि विजय देवरकोंडा इन दिनों रश्मिका मंदाना के साथ सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 3 अक्टूबर को सगाई कर ली थी। इसके बाद विजय अपने परिवार के साथ भगवान श्री सत्य साईं बाबा की समाधि पर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान विजय के हाथ में एक अंगूठी नजर आई, जिसे देखकर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी सगाई की अंगूठी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ पर तमिलनाडु में बैन की मांग, विरोध प्रदर्शन तेज



