Vande Mataram: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी के हर स्कूल में अनिवार्य होगा “वंदे मातरम” का गान

Anjali Kumari
1 Min Read
Vande Mataram: लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यभर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के

Vande Mataram:

लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यभर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के अनिवार्य गायन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों में भारत माता और मातृभूमि के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करेगी।

योगी आदित्यनाथ की घोषणा:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा ‘एकता यात्रा’ और ‘वंदे मातरम’ सामूहिक गायन कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा, “हमें सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी चर्चाओं का हिस्सा बनाना चाहिए। हम उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य करेंगे ताकि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भारत माता के प्रति सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो।”

सीएम योगी ने बताया:

सीएम योगी ने बताया कि 30 अक्टूबर को देशभर के जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया था। इस दौरान भाजपा और सरकारी स्तर पर सरदार पटेल के जीवन और कार्यों पर केंद्रित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर व्यापक जनजागरण अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि देश के हर नागरिक में एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत हो।

Share This Article