Vaishali Express: वैशाली एक्सप्रेस अब सुपौल के ललित ग्राम तक चलेगी, दिल्ली के लिए यात्रियों को मिलेगा सीधे सुपरफास्ट सुविधा

2 Min Read

Vaishali Express:

सुपौल, एजेंसियां। सहरसा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस अब सुपौल जिले के ललित ग्राम स्टेशन तक अपने परिचालन का विस्तार कर रही है। इस रूट विस्तार से सुपौल और आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधे दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी और उन्हें पहले की तरह सहरसा, दरभंगा या समस्तीपुर होते हुए यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर (CPTM) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

नई समय-सारिणी

ललित ग्राम से रवाना: सुबह 4:00 बजे
सहरसा जंक्शन पहुंचने का समय: सुबह 6:25 बजे, 20 मिनट का ठहराव
नई दिल्ली के लिए प्रस्थान: सुबह 6:45 बजे
नई दिल्ली पहुँचने का समय: अगले दिन सुबह 6:30 बजे

वापसी:

नई दिल्ली से रवाना: रात 8:40 बजे
ललित ग्राम पहुंचने का समय: अगले दिन रात 10:30 बजे
सहरसा जंक्शन पर ठहराव: रात 8:20 बजे, 20 मिनट

यात्रियों को होगा फायदा

समय और खर्च की बचत: अब सीधे सुपौल से सुपरफास्ट ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। पूर्व की लंबी यात्रा की जरूरत नहीं: अब सहरसा, दरभंगा या समस्तीपुर होकर यात्रा करने की जरूरत नहीं। ट्रेन का रखरखाव और धुलाई-सफाई सहरसा वॉशिंग पिट पर किया जाएगा। इसके अलावा, सहरसा-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का विस्तार भी त्रिवेणीगंज तक कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

South Bihar Express: साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें 2 और 3 सितंबर को बदले समय से चलेंगी, जानिए नया शेड्यूल


Share This Article
Exit mobile version