Vadh movie:
मुंबई, एजेंसियां। कुछ फिल्में बिना शोर किए सिनेमाघरों में आती हैं और अपनी दमदार कहानी से दर्शकों के दिलों में जगह बना लेती हैं। साल 2022 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘वध’ भी ऐसी ही एक फिल्म थी। महज 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस 1 घंटा 50 मिनट की फिल्म में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं था, इसके बावजूद इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली।
नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की दमदार जोड़ी
‘वध’ में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने साबित कर दिया कि उम्र किसी कहानी की कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी सबसे बड़ी ताकत हो सकती है। नैतिक द्वंद्व और सामाजिक सच्चाई को दिखाती इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।
कहानी जिसने सोचने पर मजबूर किया
फिल्म की कहानी रिटायर्ड स्कूल टीचर शंभूनाथ मिश्रा और उनकी पत्नी मंजू के इर्द-गिर्द घूमती है। बेटे के बेहतर भविष्य के लिए घर गिरवी रखने वाला यह बुजुर्ग दंपत्ति धीरे-धीरे आर्थिक और मानसिक दबाव में आ जाता है। एक निर्दयी साहूकार की प्रताड़ना हालात को इस कदर बिगाड़ देती है कि शंभूनाथ एक ऐसा कदम उठा लेते हैं, जो उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देता है।
अवॉर्ड्स और अंतरराष्ट्रीय पहचान
‘वध’ को IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म ने 4 बड़े अवॉर्ड जीते और 9 अंतरराष्ट्रीय नॉमिनेशन हासिल किए। निर्देशक जसपाल सिंह सिद्धू को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर और संजय मिश्रा को फिल्मफेयर क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
अब ‘वध 2’ के लिए तैयार दर्शक
अब इसी फिल्म का स्पिरिचुअल फॉलोअप ‘वध 2’ 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में जारी पोस्टर में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता का गंभीर अंदाज दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रहा है। मेकर्स का दावा है कि सीक्वल में भी सस्पेंस और रोमांच की कोई कमी नहीं होगी।

