Vacancy in Indian Air Force:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय वायु सेना ने ग्रुप C सिविलियन पदों के लिए भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 153 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार आवेदन ऑफलाइन मोड से कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें indianairforce.nic.in वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके, उसे भरकर निकटतम वायु सेना स्टेशन पर भेजना होगा।
Vacancy in Indian Air Force: आवेदन प्रक्रिया शुरूः
इस भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 53 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, पेंटर और अन्य पद शामिल हैं। विभिन्न पदों को जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अनुसार आरक्षित किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 17 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
Vacancy in Indian Air Force: जानें योग्यताः
एलडीसी और स्टोर कीपर पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है।
ड्राइवर, कुक, पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग आदि पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी जरूरी है।
आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Vacancy in Indian Air Force: ऐसे होगा चयनः
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं और भारतीय वायु सेना में सेवा देने का सपना देखते हैं।
इसे भी पढ़ें