Traffic Report 2025
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के शहरों में ट्रैफिक और राइडिंग व्यवहार को लेकर एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी की 2025 ईयर-एंड राइडिंग इनसाइट्स रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता देश का सबसे ज्यादा हॉर्न बजाने वाला शहर है, जबकि बेंगलुरु में सबसे ज्यादा ‘पैनिक ब्रेकिंग’ यानी अचानक ब्रेक लगाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। यह रिपोर्ट देशभर में 5 लाख से अधिक कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटरों से जुटाए गए डाटा पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुताबिक
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में एक औसत राइडर हर घंटे करीब 131 बार हॉर्न बजाता है। यह आंकड़ा शहर के घने ट्रैफिक, संकरी सड़कों और आक्रामक ड्राइविंग कल्चर की ओर इशारा करता है। वहीं, बेंगलुरु में ट्रैफिक की अनिश्चित स्थिति का असर साफ दिखता है। यहां राइडर्स मुंबई की तुलना में चार गुना ज्यादा पैनिक ब्रेकिंग करते हैं, जो बार-बार रुकने–चलने और अचानक जाम की स्थिति को दर्शाता है।
इसके उलट, पुणे और हैदराबाद को देश के सबसे शांत शहरों में गिना गया है। इन शहरों में राइडिंग पैटर्न ज्यादा व्यवस्थित और अनुमान लगाने योग्य पाया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दक्षिण भारत के टियर-2 शहरों और छोटे कस्बों में राइडिंग व्यवहार अपेक्षाकृत स्थिर है, जहां हॉर्न और पैनिक ब्रेकिंग की घटनाएं कम होती हैं।
रिपोर्ट में क्या सामने आया है?
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अब ग्राहक सिर्फ स्कूटर ही नहीं, बल्कि उससे जुड़े कनेक्टेड सॉफ्टवेयर फीचर्स को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। वित्त वर्ष 2025 में बड़ी संख्या में यूजर्स ने कनेक्टेड सॉफ्टवेयर सूट खरीदा। सुरक्षा फीचर्स जैसे ‘फॉल-सेफ’ और लाइव लोकेशन शेयरिंग का इस्तेमाल भी कई शहरों में बढ़ा है।एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान 31,000 से ज्यादा राइडर्स ने अपने स्कूटर के डैशबोर्ड पर लाइव मैच का स्कोर चेक किया। यह दिखाता है कि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अब सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट और इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म बनते जा रहे हैं।

