UPI New Update:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है। ईपीएफओ जल्द ही अपनी नई और एडवांस सर्विस ईपीएफओ 3.0 लॉन्च करने वाली है। नए सिस्टम को लॉन्च करने का मकसद सदस्यों तक सुविधाओं की पहुंच को आसान करना और बेहतर बनाना है। ईपीएफओ 3.0 सिस्टम लॉन्च होने के बाद ईपीएफओ यूजर्स एटीएम और यूपीआइ से भी पीएफ का फंड निकाल सकेंगे। इसके अलावा, डिजिटल तरीके से अकाउंट में सुधार, ऑटो-क्लेम सेटलमेंट और शिकायतों के निपटारे जैसी कई सुविधाओं मिलेंगी।
UPI New Update: कब लॉन्च होगी सुविधा
दरअसल, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने पहले ही बता चुके हैं कि ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म मई और जून 2025 के बीच शुरू हो जाएगा। इस नए सिस्टम का मकसद है 9 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों को बेहतर और तेज सेवाएं देना। ऐसे में जून महीने में इसके लॉन्च होने की पूरी संभावना है।
UPI New Update: जानें कितना निकाल सकेंगे पैसा
मौजूदा समय में सदस्यों को पीएफ फंड निकालने के लिए करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है। वहीं एटीएम और यूपीआई सुविधा शुरू होने के बाद यह मिनटों का काम हो जाएगा। हालांकि, एटीएम और यूपीआई के जरिए केवल 1 लाख रुपये तक की ही निकासी की जा सकेगी। इससे कर्मचारियों को लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी। इसके अलावा, नए सिस्टम के तहत क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को भी तेज करने की कोशिश की गई है। अब कई तरह के क्लेम ऑटोमैटिक रूप से सेटल हो जाएंगे, जिससे मैन्युअल प्रक्रिया पर निर्भरता कम होगी।
UPI New Update: ईपीएफओ जारी करेगा विड्रॉल कार्ड
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एटीएम विड्रॉल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों को ईपीएफ विड्रॉल कार्ड जारी करेगा। इस कार्ड के जरिए वे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह ही बैलेंस चेक, कैश विड्रॉल जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
UPI New Update: आसानी से कर सकेंगे अकाउंट डिटेल में सुधार
वहीं, ईपीएफओ 3.0 सिस्टम के तहत सदस्य अपने अकाउंट हुई गड़बड़ी को भी ऑनलाइन माध्यम से तुरंत सुधार सकेंगे। इसमें कर्मचारी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, स्थायी पता शामिल है। इसके लिए ओटीपी वेरिफिकेशन की सुविधा होगी। जिससे पुराने फॉर्म को भरने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, ईपीएफओ नए सिस्टम के तहत अपने शिकायत प्रणाली को भी सुधार रहा है। ऐसे में अब शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें
UPI Services: यूपीआइ सेवाओं में होने जा रहा बदलाव, अब ट्रांजैक्शन के बाद मिलेगा बैलेंस अपडेट