UPI transfer limit: UPI से एक दिन में कितनी रकम ट्रांसफर कर सकते हैं? जानिए पूरी लिमिट और जरूरी नियम

Juli Gupta
2 Min Read

UPI transfer limit:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आज डिजिटल भुगतान का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक, हर जगह UPI का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है आसान प्रक्रिया, 24×7 उपलब्धता और तुरंत पेमेंट की सुविधा। हालांकि, अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम कितनी रकम ट्रांसफर की जा सकती है।

सामान्य UPI डेली लिमिट क्या है?

NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा तय नियमों के अनुसार, एक सामान्य यूजर UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है। यह सीमा व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होती है। अधिकतर बैंक और UPI ऐप इसी लिमिट का पालन करते हैं।

बैंकों की अलग-अलग ट्रांजैक्शन सीमा

कुछ बैंकों ने ट्रांजैक्शन की संख्या को लेकर भी सीमा तय कर रखी है। उदाहरण के लिए, SBI खाताधारक एक दिन में अधिकतम 20 P2P ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, P2M यानी व्यापारी को भुगतान करने पर आमतौर पर ट्रांजैक्शन संख्या की कोई सीमा नहीं होती।

इन मामलों में मिलती है ज्यादा लिमिट

  • टैक्स भुगतान
  • IPO के लिए आवेदन
  • RBI की रिटेल डायरेक्ट स्कीम
  • वेरिफाइड अस्पताल या शैक्षणिक संस्थान को भुगतान
    इन स्थितियों में एक दिन में 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का UPI ट्रांजैक्शन संभव है।

UPI Lite की अलग लिमिट

UPI Lite यूजर्स के लिए अलग नियम हैं। इसमें एक बार में अधिकतम 1,000 रुपये का भुगतान किया जा सकता है। एक दिन में वॉलेट में 4,000 रुपये तक जोड़े जा सकते हैं और वॉलेट में किसी भी समय 5,000 रुपये तक की राशि रखी जा सकती है।

इसलिए, अगर आपका UPI ट्रांजैक्शन फेल हो रहा है, तो एक बार अपनी डेली लिमिट और बैंक के नियम जरूर चेक कर लें।

Share This Article