उन्नाव रेप केस: पिता को बेगुनाह बताने में जुटीं कुलदीप सेंगर की बेटियां

Anjali Kumari
2 Min Read

Unnao rape case

नई दिल्ली, एजेंसियां। उन्नाव रेप केस में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को तब बड़ा झटका लगा, जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सजा पर दी गई रोक को निलंबित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सेंगर की दोनों बेटियां ऐश्वर्या और इशिता सेंगर सोशल मीडिया पर अपने पिता के पक्ष में खुलकर सामने आई हैं और उन्हें निर्दोष बताने की कोशिश कर रही हैं।

दोनों बेटियों ने अलग-अलग दलील दी

दोनों बेटियों ने अलग-अलग दलीलों के जरिए दावा किया है कि घटना के समय कुलदीप सेंगर घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे और कॉल डिटेल रिकॉर्ड इसका सबूत है। उन्होंने पीड़िता की उम्र, बयान बदलने, मेडिकल रिपोर्ट, नार्को टेस्ट और सबूतों की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका यह भी कहना है कि मामला राजनीतिक साजिश से प्रेरित है और उनके पिता को नेता होने की वजह से निशाना बनाया गया।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि दोषसिद्धि के कानूनी पहलुओं की गंभीर समीक्षा जरूरी है। अदालत ने यह भी चेतावनी दी कि न्यायिक प्रक्रिया को सार्वजनिक दबाव में लाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। मामले में अब अगली सुनवाई का इंतजार है।

Share This Article