Suresh Gopi: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई, सदानंदन मास्टर को अपनी पद देने की सिफारिश की

Juli Gupta
2 Min Read

Suresh Gopi:

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय पेट्रोलियम और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। उन्होंने अपनी जगह भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सी. सदानंदन मास्टर को मंत्री बनाए जाने की सिफारिश की।

सुरेश गोपी ने कहा

गोपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि सदानंदन मास्टर का राज्यसभा सदस्य बनना उत्तरी कन्नूर जिले की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केरल के राजनीतिक इतिहास में नया अध्याय बनेगा।

फिल्मी करियर छोड़कर मंत्री नहीं बनना चाहतेथे गोपी

सुरेश गोपी ने यह भी बताया कि वह फिल्मी करियर छोड़कर कभी मंत्री नहीं बनना चाहते थे और हाल ही में उनकी आय काफी कम हो गई है। उन्होंने कहा, “मैं सचमुच एक्टिंग जारी रखना चाहता हूं। मुझे और पैसे कमाने हैं। मेरी आमदनी अब पूरी तरह से बंद हो गई है।” सदानंदन मास्टर राजनीतिक हिंसा के शिकार भी रहे हैं। 1994 में माकपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिए थे।

गोपी ने उनके राजनीतिक योगदान और संघर्ष को सम्मानजनक बताते हुए कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए। इस फैसले से केरल की राजनीति में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है, और यह दोनों नेताओं के लिए एक नई दिशा साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

केरल में BJP का खुला खाता

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं