UGC NET December 2025: नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Juli Gupta
1 Min Read

UGC NET 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र में मांगे गए विवरण भरकर सबमिट करना होगा। आवेदन पूरा होने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

आवेदन की तिथि

आवेदन की आखिरी तिथि 7 नवंबर 2025 है। आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 1,150 रुपये, जनरल EWS/OBC (NCL) के लिए 600 रुपये और SC/ST/PwD/Third Gender उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये निर्धारित किया गया है।

आवेदन से संबंधित किसी भी सहायता या जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें

UGC NET Result 2024: जानें कब जारी होगा परिणाम ?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं