Uddhav Thackeray:
नई दिल्ली ,एजेंसियां। नासिक में उद्धव ठाकरे के शिवसेना यूबीटी गुट के एक नेता बाला दराडे ने राहुल गांधी को धमकी दी है कि अगर वे नासिक आए तो उनके चेहरे पर कालिख पोत दी जाएगी, और अगर ऐसा नहीं हो पाया तो उनके काफिले पर पत्थर फेंके जाएंगे। यह धमकी वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी ‘माफी वीर’ को लेकर दी गई है, जिसे दराडे ने अपमानजनक बताया है।
Uddhav Thackeray: दराडे ने कहा
दराडे ने कहा कि वे वीर सावरकर की धरती पर गर्व महसूस करते हैं और ऐसे किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के गठबंधन के भविष्य की परवाह किए बिना, वीर सावरकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। यह बयान वीर सावरकर की जयंती के मौके पर दिया गया।
Uddhav Thackeray: हर्षवर्धन सपकाल ने दराडे को कहा कायर
दराडे के इस बयान से महाराष्ट्र कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने की संभावना है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दराडे की धमकी को कायराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर किया है और कांग्रेस ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है।
शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने इस मामले में कहा कि बाला दराडे की बातें उनकी निजी राय हैं और उद्धव ठाकरे की पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं हैं।
Uddhav Thackeray: राहुल के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
नासिक के स्थानीय व्यक्ति देवेंद्र भूतड़ा ने भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में नए विवाद को जन्म दिया है, खासकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के भीतर।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र में सियासी हलचल: अजित पवार नाराज, उद्धव ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात ने बढ़ाई अटकलें