मेरठ में गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर आर्मी जवान समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत

2 Min Read

Meerut truck accident

मेरठ, एजेंसियां। मवाना रोड पर राफन चौराहे के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक रोडवेज बस को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक दोनों युवकों को करीब 25 मीटर तक घसीटता ले गया।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव निवासी शुभम चौधरी (30) और मोहित उर्फ भूरा के रूप में हुई है। शुभम भारतीय सेना में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। हादसे के वक्त दोनों हेलमेट पहने हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ पंकज लवानिया, थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन और चौकी प्रभारी मनोज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवा दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, मृतक मेरठ से लौट रहे थे और स्प्रिंग डेल्स स्कूल के पास ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Share This Article
Exit mobile version